रेलवे में HRMS क्या हैं इसके क्या लाभ हैं

रेलवे का HRMS यानी हयूमन रिसोर्स मैंजमेंट सिस्टम ,रेलवे कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल हैं इस पोर्टल पर कर्मचारियों की छुट्टी ,वेतन ,ट्रांसफर ,ट्रेनिंग और प्रमोशन की जानकारी उपलब्ध होती हैं .

HRMS की ख़ासियते :-

.-रेलवे कर्मचारियों को छुट्टी के लिए लिखित मैं आवेदन नहीं करना होता हैं.
– कर्मचारियों का सर्विस रिकार्ड भी ऑनलाइन उपलब्ध होता हैं
– कर्मचारियों का ट्रांसफर ,प्रमोशन ,और अवार्ड की जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होती हैं
-कर्मचारियों को अपने वेतन ,ट्रांसफर ,छुट्टी ,ट्रेनिंग ,और वेतन वृद्धि की जानकारी इसी पोर्टल पर मिलती हैं

HRMS पोर्टल पर लॉग इन करने का तरीका :

1- वेब ब्राउजर मैं जाकर hrms.indian.rail.gov.in पर जाए
2- अपना HRMS आईडी और डिफाल्ट पासवर्ड TEST@123 डालकर लॉग इन करे
3- पहली बार लॉग इन करने के बाद पासवर्ड बदलने के लिए निर्देशित किया जाएगा

HRMS आईडी भूल जाने पर :

1- HRMS के लॉग इन पेज पर “Need Help for Login ” पर जाए
2- अपना 11अंकों का PF नंबर डाले
3-इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा
4- ओटीपी डाले और सबमिट पर किल्क करके अपना पासवर्ड बदले

रेलवे से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

http://www.youtube.com/@MrBantu1988


 

1 thought on “रेलवे में HRMS क्या हैं इसके क्या लाभ हैं”

Comments are closed.