अनुभव पोर्टल क्या हैं
अनुभव पोर्टल वर्ष 2015 में भारत के माननीय प्रधान मंत्री के आदेश पर भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल हैं जो सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों को उनके सेवा कार्यकाल को उनके सेवा कार्यकाल के दौरान प्राप्त अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा के लिए एक मंच प्रदान करता हैं ॰
अनुभव पोर्टल का उद्देश्य
अनुभव पोर्टल का उद्देश्य सेवानिवृत सरकारी अधिकारियो /कर्मचारियों को सेवा मैं रहते हुए अपने अनुभवों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना हैं ॰ सुदृढ़ पोर्टल का उद्देश्य सेवानिवृत लोगो के समृद पोर्टल का उद्देश्य सेवानिवृत लोगो के समृद्ध और मूल्यवान योगदान को प्रदर्शित करके करके सुशासन और प्रशासनिक सुधारो को संस्कृति बनाना हैं पोर्टल में सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा सर्व श्रेष्ठ कर्मचारियों के पुरस्कृत और चयनित लेखों को भी पढ़ सकते हैं ॰
अनुभव पोर्टल का मंत्रालय एव विभाग
भारत सरकार
कार्मिक ,लोक शिकायत एव पेंशन मंत्रालय
पेंशन एव पेंशनभोगी कल्याण विभाग
अनुभव पोर्टल की पुरस्कार राशि
अनुभव पुरस्कार समारोह वर्ष 2016 से वार्षिक रूप से शुरू किया गया था सेवानिवृत होने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृति अनुभव को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करने करने के लिए प्रोत्साहित करने की सुवधा प्रदान करता हैं पुरस्कारू में एक पदक एक प्रमाण पत्र और 10,000 रुपए का नक़द पुरस्कार शामिल हैं ॰
अनुभव लेख के लिए निर्धारित शब्द सीमा 5000 शब्द हैं ॰
अनुभव पोर्टल पर लेख कौन और किस समयाविधि के भीतर प्रस्तुत कर सकता हैं ॰
अनुभव लेख केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा उनकी सेवानिवृति से 8 महीने पहले से शुरू होने वाली समयाविधि से शुरू होकर उनकी सेवानिवृति के 1 वर्ष तक जमा किया जा सकता हैं ॰
अनुभव पोर्टल पर लेख प्रस्तुत करने की चरणवार प्रक्रिया निम्न हैं
1- कृपया पोर्टल देखे – https://pensionersportal-gov-in/anubhav/
2- कृपया कर्मचारी अनुभव पोर्टल टैब पर क्लिक करे
3- कृपया अनुभव पोर्टल पर लेख प्रस्तुत करने के निर्देशों को ध्यान से पढ़े
4- कृपया व्यक्तिगत विवरण और अनुभव लेख भरे और यदि कोई दस्तावेज PDF में हो अपलोड करे
5- लेख को श्रेणी के तहत दिखाया जायेगा

लेख अच्छा लगा हो तो हमे सपोर्ट करे हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे ॰