खुश खबरी ख़ुश खबरी
हमारे जो भी साथी लंबे समय रेलवे की रिक्तियों का इंतज़ार कर रहे थे अब उनका इंतज़ार लगभग ख़त्म होता दिख रहा हैं रेलवे काफ़ी लंबे समय बाद सहायक लोकों पायलट की नयी भर्ती लेकर आ रही हैं आइये इस पोस्ट मैं आगे जानते हैं कि रेलवे ने कितनी भर्ती सहायक लोकों पायलट की निकाली हैं व उनकी क्या योग्यता रखी हैं इसके बारे मैं विस्तार से जानकारी देते हैं ।
कुल भर्ती की संख्या –
रेलवे ने इस बार कुल 5696 नयी भर्ती करने का ऐलान किया हैं ये भर्ती रेलवे के सभी भर्ती बोर्ड को लेकर दी गई हैं ।
परीक्षा –
रेलवे की परीक्षा इस बार पाँच स्टेप मैं करवाया जाएगा जो की निम्न हैं –
1-CBT -1
2-CBT-2
3-CBAT
4-DOCUMNET VERIFICATION (DV)
5-MEDICAL EXIMINATION (ME)
इन पाँच चरणों में इस बार परीक्षा करवाई जाएगी जो प्रथम चरण में पास होगा उसे शोर्ट लिस्ट करके दूसरे चरण में लिया जाएगा उसके बाद कंप्यूटर आधारित एपुटेट टेस्ट लिया जाएगा उस में पास प्रशिक्षु को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा । इसके बाद एक फाइनल लिस्ट तैयार किया जाएगा ।
योग्यता –
इसमें योग्यता के रूप में हाईस्कूल के साथ रेलवे द्वारा निर्धारित ट्रेड मैं ITI होना चाहिए ॰
इसके बारे में विस्तार से जानकारी के लिए ऊपर PDF उपलब्ध करवाया गया हैं जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं ।